अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे Pf का पैसा!

प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे और यह सुविधा आने वाले महीनों में शुरू हो सकती है।

सरकार एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है जिसके तहत EPFO ग्राहक UPI प्लेटफॉर्म के जरिए अपना पैसा निकाल सकेंगे। 

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ इस पर चर्चा चल रही है। 

लेबर मंत्रालय कमर्शियल बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर EPFO की डिजिटल सिस्टम में बदलाव कर रहा है।