फरवरी महीने की आठवीं क़िस्त इस दिन मिलेगी!

फरवरी महीने की आठवीं क़िस्त का वितरण करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित दादा

पवार जी द्वारा 3500 करोड़ रूपए का निधि महिला व बाल विकास विभाग को दिया गया है,

योजना के आंतरिक महिलाओ को अबतक जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, और जनवरी

महीने की सात किस्तों में 10500 रूपए से लाभान्वित किया गया है, और अब महिला व बाल विकास

विभाग फरवरी महीने की आठवीं क़िस्त का वितरण अगले 48 घंटो के भीतर करने जा रही है।

Mukhyamantri majhi ladki bahin yojana के जनवरी महीना के क़िस्त के बाद राज्य सरकार द्वारा सभी महिलाओ के आवेदन को दोबारा जांचा गया,

आवेदन की जाँच के बाद 5 लाख महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किये गए और आठवां हफ्ता के लिए 2 करोड़ 41 लाख पात्र महिलाओ की सूचि जारी की गई।

Majhi ladki bahin yojana february installment date के अनुसार महिलाओ को 29  फरवरी से आठवां हफ्ता से लाभान्वित किया जा सकता है,