TATA 3kw सोलर पैनल 60% तक की सब्सिडी ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टाटा कंपनी हमारे भारत की एक मल्टी-ब्रांडेड कंपनी है।

आपको बता दें कि टाटा पावर कंपनी का सोलर सिस्टम भी टाटा कंपनी ही बनाती है।

Tata 3kw Solar System एक दिन में लगभग 12 से 13 यूनिट बिजली पैदा करता है।

यदि आपके घर में प्रतिदिन 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती है तो आप 3kw का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

भारत सरकार सोलर सिस्टम लगाने पर 60% तक सब्सिडी देती है। इसके जरिए आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें कई तरह के कंपोनेंट की जरूरत होती है जैसे सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी और कुछ अन्य खर्चे भी।

भारतीय बाजार में तीन प्रकार की solar systems उपलब्ध हैं, जैसे off-grid, on-grid और Hybrid सोलर सिस्टम। 

यदि आप TATA कंपनी का 3 kW solar system लगवाते हैं तो आपकी कुल लागत ₹3,00,000 रुपये तक पढ़ सकता है।